पाटन।कल दिनांक 11/10/2022 दिन- मंगलवार को अमेरी सेक्टर अंतर्गत ग्राम अमेरी, गभरा, करगा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यकर्त्ताओ से विभिन्न विषयों और चर्चा की गई।
बैठक में 12 लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रीति और नीति ने प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश की घोषणा की जिन्हें वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया। जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा जी, किसान नेता एवं पूर्व सभापति जिलापंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर जी, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पहंडोर पुरुषोत्तम तिवारी जी , जोन प्रभारी ललित सिन्हा जी, नेतराम सेन जी, रमेश कुमार कुर्रे जी, रूपेश चंद्राकर जी, दिलीप टंडन जी, यशपाल आडिल, उत्तम धीवर, शंकर लाल, अर्जुन सिंह, सुखराम, सागर दास, शिशुपाल ठाकुर, मन्नू लाल, केदार यदु, डोमन लाल, सुमित्रा बाई, सेवती बाई, दामिनी वैष्णव, पार्वती वैष्णव, शकुन ठाकुर, सावित्री वैष्णव, दरामत यादें, राजकुमारी यादव, सुखबति निषाद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन्होंने किया कांग्रेस प्रवेश

कांग्रेसी नेताओं के समक्ष सोभाई धीवर, भागीरथी यादव, शोभित वर्मा, अर्जुन चंद्राकर, सरोज यादव, हीरालाल यादव, तोरण धीवर, केदार यदु, रूपेश कुमार, अजय कुमार, देवेंद्र कुमार , परदेशी यादव ने विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया।