दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर गुरुवार को नगपुरा आत्मानंद स्कूल के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत कु. वैष्णवी देवांगन को प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर बधाई देने उनके निवास पहुचें। ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा 10वी का परिणाम में वैष्णवी देवांगन ने प्रावीण्य सूची में 98.3% अंकों के साथ छठवाँ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा कु. वैष्णवी देवांगन पिता गोपाल देवांगन दुर्ग जिले के नगपुरा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत है।
टॉपर वैष्णवी देवांगन से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने मुलाकात कर उन्हें एवं उनके परिवार, गुरूजी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रेवेन्द्र यादव, नंद कुमार सेन, भरत साहू, आनंद कपूर ताम्रकार, मोहित वालदे, सौरभ ताम्रकार जी उपस्थित रहे।
कु. वैष्णवी देवांगन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा है, और आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहती है :-
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की महती शिक्षा योजना, आत्मानंद स्कूलों के बच्चों ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में इतिहास रचा है। टॉप-10 की सूची में हाईस्कूल में 85 में से 32 जबकि हायर सेकण्डरी में 19 में से 6 बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। खूबे पढ़ें, आगे बढ़ें।

- May 8, 2025
स्वामी आत्मानंद स्कूल के चमकते सितारे को बधाई देने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, उज्जवल भविष्य का दिया शुभकामना
- by Ruchi Verma