अहिवारा। 21 अप्रैल, सोमवार को रायपुर में होने वाले मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरमुंदा की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर द्वारा ली गई । इस दौरान जिलाध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह साफ़ नजर आया।
आने वाली 21 तारीख़ को जनविरोधी सरकार के खिलाफ़ जनआक्रोश का मजबूत प्रदर्शन सुनिश्चित है। मुख्यमंत्री निवास के घेराव के संदर्भ में दुर्ग जिला अध्यक्ष माननीय राकेश ठाकुर जी ने मुरमुंदा ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं का बैठक लेकर मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देकर कार्यक्रम का रूपरेखा के संदर्भ ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी युवा कॉंग्रेस NSUI मजदूर कॉंग्रेस महिला कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम मे सामिल होने के बात रखे उक्त बैठक में आहीवारा विधानसभा के प्रभारी धनेश पटिला जी, ओनी महिलांग, हरीश ठाकुर,प्रकाश ठाकुर, हीरा वर्मा, कैलाश नाहटा, उषा सोनवानि, जगदीश मार्कण्डेय, आकाश कुरे,नरेश कुमार , पंकज सीकट, उमेश साहू, उमेश बंजारे, हेमंत साहू, राजा साहू, पूनम साहू, अशोक आदिल निमेंष टिकरीहा टाकन यादव योगेश टिकरीहा धरम सहीत कांग्रेसजन मौजूद थे।
