कांग्रेस जिलाध्यक्ष आवास हितग्राहियों के निर्माणाधीन मकान पहुंचे , कहा – ग्राउंड पर स्थिति बहुंत खराब, भाजपा सरकार में कुछ भी सहीं नही , प्रधानमंत्री आवास की राशि बढ़ाकर 3 लाख किया जाना चाहिए
मांग पूरा नही हुआ तो जिलापंचायत के सामने तंबू लगाकर हितग्राहियो के साथ करेंगे प्रदर्शन :- राकेश ठाकुर
आवास राशि 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार व मनरेगा माजदूरी 15 हजार से 50 हजार कुल 3 लाख रुपये करने की मांग
पाटन। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जमीनी हकीकत जानने आज जिला काँग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर आवास हितग्राहियों के घर पहुंचे। श्री ठाकुर अपने दौरे के दौरान सर्वप्रथम पाटन विधानसभा के ग्राम चिचा पहुंचे जहां आवास हितग्राहियों के निर्माणधीन मकान का जायजा लिया और हितग्राहियों से चर्चा किया । कुछ हितग्राही शासन द्वारा प्राप्त कम राशि की वजह से निर्माण पूर्ण नही कर पाए है तो कुछ तो कुछ हितग्राही परिवार सहित अगली किश्त प्राप्त नही होने की स्थिति में सार्वजनिक कला मंच पर निवास करने मजबूर है। ग्राम चिचा के आवास हितग्राही बिशहत यादव व द्वारीक़ा राम साहू बताते है की शासन द्वारा आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रुपये प्राप्त हुवे है लेकिन उक्त राशि काफी कम है, हम गरीब परिवार के होने के कारण कोई भी दुकानदार हमें उधारी नही देते है वही मिस्त्री भी पैसो के आभाव में काम रोक देता है। हितग्राही पुनीत राम ठाकुर अपना दर्द बतातें है कि कच्ची मकान में दबने से उनकी पत्नी की मौत हो गई उसके बाद कहीं जाकर आवास का प्रथम किश्त प्राप्त हुआ तो आज तक 2 वर्षो में अगला कोई किश्त ही प्राप्त नही हुआ। अपने पत्नी को खोने के बाद पुनीत राम अपने परिवार के साथ तंबू जैसी स्थिति में घास- फुस का सहारा लेकर निवास करने लगा तब ग्रामीणों के सहयोग से निर्माणधीन स्थिति में लाकर निवास कर रहे है । जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने इस विषय को जल्द हल करने की बात कही।
श्री ठाकुर ग्राम गाडाडीह, मुड़पार के हितग्राही देवेंद्र गेडाम, राधेलाल यादव, चंद्रशेखर यादव, मेघनाथ पटेल के निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। ज्यादातर हितग्रहियों का कहना था कि वर्तमान में शासन द्वारा आवास निर्माण हेतु विभिन्न किश्तों में मात्र 1 लाख 20 हजार रुपये दिया जा रहा है जिससे आवास निर्माण तो क्या प्रारंभ भी नही किया जा सकता । गरीब परिवार की स्थिति इतना अच्छा नही होता कि वह अपने से कुछ पैसा लगा सके। शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि बहुत ही कम है जिसे बढ़ा कर 2 लाख 50 हजार व मनरेगा मजदूरी 15 हजार से 50 हजार कुल 3 लाख रुपये तक किया जाना चाहिए। दौरे के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि आज आवास हितग्राहियों से मुलाकात करने निकले थे , स्थिति का भी जायजा लिया कोई बेघर है तो किसी के परिवार वाले कच्चे मकानों के हादसों का शिकार हो रहा है ग्राउंड पर स्थिति बहुत ही खराब है । प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले हितग्राही को अधिकारी हल्के में ले रहे है। ये सब हम बर्दास्त नही करेंगे। तत्काल आवास राशि को 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार व मनरेगा मजदूरी 15 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कुल 3 लाख रुपये किया जाना चाहिए। इस विषय को लेकर जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मांग पूरा करने प्रधामनंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तय समय मे मांग पूरा नही होने पर जिलापंचायत परिषर दुर्ग के सामने हितग्राहियों के साथ तंबू लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान विक्की चंद्राकर, अमृत राजपूत, सोमेश चंद्राकर, लोचन यादव, हरि कश्यप, कुणाल मिथलेश, पालेश्वर ठाकुर, श्यामाचरण मनहर, हितेश निर्मलकर, लक्की यदु, तिवारी बाल किशोर, किशन भारती, शञुहन यादव, चंद्रशेखर यादव , परमेश्वर मार्कण्डेय, बल्लू यादव, जगत राम यादव, मेघनाथ पटेल, केवल यादव, जितू बालकिशोर, प्रवीण यादव, संतलाल महिलवार, कुंदन साहू, सुखित ठाकुर, कान्तिदेवी साहू,राजकुमारी साहू,बिसनतींन साहू, गंगा यादव, जीवराखन साहू, दौलत यादव सहित अन्य उपस्थित थे।