कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का अहिवारा विधानसभा में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

अहिवारा । कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त दुर्ग (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर का अहिवारा विधानसभा में प्रथम आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुरमुंदा चौक में भव्य स्वागत किया । उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला व पटाखे फोड़कर श्री ठाकुर का अभिनंदन किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा के हीरा वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेतागण, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भव्य स्वागत किया।


अहिवारा विधानसभा के मुरमुंदा पहुचें जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों और शासन की विफलाताओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में काम करने का वचन दिया। श्री ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की, ताकि कांग्रेस को आने वाले चुनावों में और भी बड़ी सफलता मिल सके। उनके स्वागत समारोह में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। 

ठाकुर ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी किया।
इस दौरान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा हीरा वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश नाहडा, उमेश साहू जी जिला महामंत्री उसा सोने जिला पंचायत सदस्य ओनी कुमार महिलाओं, आकाश कुर्रे जी पूर्व जिला पंचायत सभापति सुमन साहू अध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल अहिवारा विधानसभायोगेश टिकरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष निर्माणकर महामंत्री आशीष अग्रवाल जसवंत गायकवाड रमेश दास एनएसयूआई अध्यक्ष नरेश बंदे राजा साहू, हरीश ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला महा सचिव अमृत सिंह राजपूत, पालेश्वर ठाकुर सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।