कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

दिल्ली । उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद सोनिया गांधी एक्शन में आ गई हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दें। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है।