कांग्रेस ले रही सेक्टर स्तर पर बैठकें, जनता का मिल रहा समर्थन — टिकेश्वर लाल देशमुख

संजय साहू
अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी टिकेश्वर लाल देशमुख एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर, मुंकुंद भाऊ तथा जोन एवं सेक्टर प्रभारियो व्दारा कांग्रेस की दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू के लिए सेक्टर स्तर पर बैठके ली जा रही हैं।देशमुख ने बताया कि क्षेत्र में परिवर्तन का महौल हैं विगत पांच वर्ष में क्षेत्र में सांसद व्दारा कार्य नही की जाने के साथ साथ एवं पांच वर्ष में उपस्थिती शून्य होने के कारण जनता में परिवर्तन का रूझान हैं। विगत दिनों पिपरछेडी, नगपुरा सेक्टर की बैठक मालूद में और रसमडा सेक्टर की बैठक पिपरछेडी में सहित निकुम, अंडा,रिसामा, खम्हरिया,पाऊवारा, चंदखुरी,आदि क्षेत्रों में संघन बैठकर जारी हैं। इन्ही तहत जोन 01 के तहत जोन प्रभारी रिवेंद्र यादव,रोहित साहू कृष्ण देवांगन ,सेक्टर प्रभारी मुकुंद पारकर ,लालजी गुप्ता , रिझन ठाकुर ,जनपद सदस्य भुनेश्वरी ठाकुर ,सरपंच ममता भागवत साहू, सरपंच बालकिशन ठाकुर ,पूर्व सरपंच कचरा बाई ठाकुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।जिसमे सभी बूथ अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा घर घर संपर्क अभियान की शुरुआत मालूद से किया गया।