जामगांव आर । ज़ोन प्रभारी के जवाबदारी मिलने पर कांग्रेस नेता भेष आठे ने जताया आभार कहा- सरकार की योजनाओं से आम लोगों को लाभ दिलाना एवं कांग्रेस पार्टी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मजबूत करना ही मेरी प्राथमिकता।

कांग्रेस नेता भेष आठे ने जोन प्रभारी के रूप में मिले जवाबदारी पर आभार जताए हुए कहा कि- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से मुझे दक्षिण पाटन का जोन प्रभारी बनाकर के एक बड़ी जिम्मेदारी व कांग्रेस संगठन में और नवीन उत्साह व ऊर्जा से काम करने की जो मुझे मिली है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ह्रदय से आभारी हूं, साथ ही साथ मान मुख्यमंत्री के ओएसडी बड़े भैया आशीष वर्मा एवं मुख्यमंत्री के सुपुत्र भाई चैतन्य बघेल का, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पाटन अध्यक्ष महेंद्र वर्मा जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव के ऊर्जावान अध्यक्ष राजेश ठाकुर, दुर्ग जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, सहित पाटन कांग्रेस के समस्त नेतागणों व जामगांव आर क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ जैसे एक साधारण से कांग्रेस कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है व यह महती जिम्मेदारी दिया है।
कांग्रेस नेता आठे ने कहा कि- आने वाले समय मे मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मै अपनी इस नवीन जिम्मेदारी का आप सभी कांग्रेस जनों, युवा साथियों के सहयोग व सेक्टर प्रभारी गणों व बूथ प्रभारियों के विशेष सहयोग से कांग्रेस संगठन के लिए मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मजबूती के लिए कार्य कर सकूं, कांग्रेस सन्गठन विचारधारा से, व मान. मुख्यमंत्री महोदय जी के मजबूती के लिए नए लोगो को जोड़ सकूं व पार्टी संग़ठन के जमीन स्तर पर मजबूत कर सकूं।
आठे ने कहा कि-इस नवीन जिमेदारी मिलने के बाद बस मेरी यह कोशिश होगी कि मैं आप सभी के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर माननीय मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ji की नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने व नवा छत्तीसगढ़ बनाने की परिकल्पना को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ के किसान, आदिवासी, मजदूर, बुजुर्ग, महिला, नवजवान, व आम जनता को हितों को ध्यान में रखकर चल रहे हैं जन कल्याण कारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना, व लोगो को कांग्रेस पार्टी के संग़ठन अरुरूप जोड़ना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी, पुनः आप सभी के स्नेह और विश्वास के लिए, व इस नवीन जिमेदारी देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं, आप सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों का मार्गदर्शन, दिशा निर्देश एवं युवा साथियों का सहयोग निरंतर मुझे मिलता रहे ताकि मैं आपकी उम्मीदों व विश्वास अनुरूप काम कर सकूं धन्यवाद।