पाटन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से सड़कों को श्रृंगार देने का कार्य तेज गति से चल रही है।कुछ दिनों बाद सभी सड़क चमकती नजर आने लगेगी। रानीतराई से तरीघाट मार्ग, ओदरागहन से रानीतराई, रानीतराई से बरबसपुर,केसरा से तेलीगुंडरा, खर्रा से मर्रा मार्ग, भंसूली से सिपकोना मार्ग का कार्य प्रगतिशील पर है।

सभी कांग्रेसी नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने एसडीओ शुक्ला को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण, प्रत्येक ग्रामों में जनहित को ध्यान में रखते हुए पुल पुलिया का निर्माण एवं नाली निकासी का साधन एवं निश्चित समयावधि में कार्यों को पूर्ण करे। एसडीओ शुक्ला के कार्यों की सराहना भी किया गया।