दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कोटनी, मोहलई, मालुद बैलोदी एवं नगपुरा में निकली कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान

अंडा।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाई जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कोटनी, मोहलई, मालुद बैलोदी एवं नगपुरा में घर-घर संपर्क करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर जितेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से गांव गरीबों के हित के लिए कई सरकारी योजनाओं का संचालन किया हुआ है, इन योजनाओं का फायदा आप सभी को लेना चाहिए।आगे कहा कि आम चुनावों में भाजपा के लोगों ने झूठे आश्वासन दिए, जो कि आज तक पूरे नहीं हुए है। भाजपा के शासन में 400 का रसोई गैस सिलेंडर अब एक हजार से ज्यादा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं साथ ही खाद्य सामग्री में महंगाई में वृद्धि ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा गरीब, मजदूर,युवा और कर्मचारियों व छोटे व्यापारियों के हित की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए आगामी दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन की अपील की।


जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव , केश शिल्पी बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सेन , कृष्णा देवांगन , रिवेंद्र यादव ,जेल सनदर्शक भरत साहू,दुर्ग सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर ग्राम कोटनी सरपंच मनोज साहू , सरपंच मोहलई, सरपंच नगपुरा ममता भागवत साहू, भरत निषाद, राजेन्द्र ठाकुर, एवं राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष पोषण साहू ,वीरेंद्र निषाद कोषाध्यक्ष व( जिला महामंत्री मछुआ कांग्रेश ) मोनू सेन, कमल नारायण, गजेंद्र, टिकमचंद,ज्वाला, शत्रुहन निशाद, जय , रविंद्र सिन्हा,रोहित साहू,पीला लाल साहू, भगवती देशमुख, मोरध्वज पारकर, योगेश साहू,रिकेश पारकर,दिनेश, भीखम चंद धनकर, ताम्र ध्वज सिन्हा,महेश कुमार, धनकर, सुनील देवांगन, नदकुमार , कैलाश देवांगन,, खिलेश्वर सिन्हा, भीखम धनकर,काशी नरेश चौबे सचिव ,सत्नू निषाद उपाध्यक्ष भीष्म साहू उपाध्यक्ष चोवाराम यादव सह सचिव सोहन चक्रधारी तुलु साहू पूनम यादव डोमन निषाद ,मनोज साहू, खिलेश्वर निषाद, तोमन यादव, कामेश निषाद ,पुकेश निषाद वीणा यादव ,लक्ष्मी चक्रधारी ,भारती निषाद ,मीनाक्षी यादव, भारती निषाद, गांव के वरिष्ठ धनीराम निषाद, राम सिंह निषाद, राजेंद्र ठाकुर ,पन्ना निषाद सहित ग्रामवासी मौजूद थे।