सत्ता के सहारे चुनावी बैतरनी पार करने की तैयारी में कांग्रेस, खैरागढ़ में चुनावी हलचल तेज

खैरागढ़। नगरपालिका चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की व्यस्तता बढ़ने लगी है , गत वर्ष हुए निकाय चुनाव में 2o वार्ड का परिणाम में अधिकतर 12 वार्ड में भाजपा और 8 में कांग्रेस के पार्षद चुनकर आये थे । नगर अध्यक्ष के सीधे मुकाबले में कांग्रेस ने बाजीमारकर खैरागढ़ नगरपालिका में अपना कब्जा जमाने में सफल रही ।लेकिन पिछले पाँच वर्षी का कार्यकाल कांग्रेस के लिए गले की फांस बनकर रह गई ।खैरागढ़ पालिका अध्यक्ष अपने ही राजनीतिक उधेड़बुन में फसकर शहर के विकास को कोशो दूर छोड़ गये ,सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों ही दलों की ओर से दावेदारों की लंबी कतार है ।बताया गया कि पार्टी के स्थानीय प्रमुखों एवं वरिष्ठ नेताओं के पास दावेदार अपनी दावेदारी भी जताने लगे है । नामांकन प्रक्रिया के पूर्व प्रत्याशी चयन भी दोनों ही प्रमुख दलों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा । हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों विकास के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेंगे ,लेकिन काफी कुछ प्रत्याशी पर भी निभर होगा ।आगामी दिनों में खैरागढ़ नगरपालिका का चुनावी माहौल से फिर क्षेत्र के रहवासियों को रुबरु होना पड़ेगा ।जिसकी अच्छी खासी दिलचस्पी भी क्षेत्र के लोगों में बनी हुई है ।बहरहाल इस चुनाव में स्थानीय नेताओं से लेकर संगठन के नेताओं को भी चुनावी जंग जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना होगा ।।