कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के अस्पताल में कोविड से जुड़ी समस्याओं की वजह से हुई दाखिल, गंगाराम अस्पताल में है ऑब्जर्वेशन में

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से जुड़ी समस्याओं की वजह से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में दाखिल किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया गांधी की स्थिति स्थिर हैं, और उन्हें अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

बता दें कि इसके पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ही 2 जून को सोनिया गांधी के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी। सोनिया गांधी में कोविड के हल्के लक्षण मिले थे, जिनके बाद परीक्षण कराए जाने पर सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही गई थी।

कोरोना संक्रमित होने के बाद सोनिया गांधी आईसोलेशन पर चलीं गई थी। इस बात की जानकारी देने के साथ सुरजेवाला ने भरोसा जताया था कि सोनिया गांधी 8 जून को होने वाली ईडी की सुनवाई में उपस्थित रहेंगी।