महंगाई के खिलाफ फरसगांव बाजार में कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों पर लगाम लगाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सोमवार को साप्ताहिक बाजार स्थल में टेंट लगाकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय लांडगे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आम जनता महंगाई से त्रस्त है। सरकार बेतहाशा टैक्स लगाकर जनता के धन को लूट रही है। भाजपा सरकार देश की जनता को पूरा पैसा चंद गिने-चुुने उद्योगपतियों के हाथों में देना चाहती है। सरकार की इसी नियत के कारण जनता भयानक बेरोजगारी का सामना कर रही है।

मंच से वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दिपेंद्र मसीह ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया। देश में बढ़ती महंगाई से जनता की कमर टूट चुकी है। पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। भारत के मुकाबले अन्य देशों में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गैस व पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों के पीछे पीएम मोदी की पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली नीति है। जबसे मोदी सरकार बनी है, तबसे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जो मोदी सरकार 2014 में गरीब व मध्यम वर्ग की हितैषी के रूप में सत्ता में आई थी, उसकी गलत नीतियों के कारण आज बेरोजगार युवा और किसान सड़कों पर व गरीब दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हैं। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान मुख्य रूप से विजय लांडगे, शिश कुमारी चनाप, गुरमीत सिंह पंढेर, दीपेंद्र मसीह, जयलाल नाग, बुधमन दीवान, दुलम सिंह नाग, महेंद्र पांडे, विक्की दास, शिव पांडे, सुकलू मरकाम, विशाल शर्मा, तरूण भौमिक, राजू फिलीप, मनीष निर्मलकर, सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।