राकेश सोनकर
कुम्हारी । पाटन विधानसभा में आने वाले नगर पालिका परिषद कुम्हारी के सभी 24 वार्डों में 27 नवंबर से केंद्र सरकार के निरंकुश महंगाई के खिलाफ जनजागरण पद यात्रा की शुरूआत किया जायेगा प्रथम दिवस 27 नवंबर को परसदा वार्ड 16 से वार्ड 12 डंगनिया तलाब होते हुए कुगदा वार्ड 20, 21, 22 में यात्रा करते हुए वार्ड 19 खारुन ग्रीन से जंजगिरी वार्ड 23,24 से रामपुर चोरहा में समापन किया जायेगा तद्पश्चात 28 नवंबर को कुम्हारी के बचे सभी वार्डों में जनजागरण पद यात्रा कर केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। बता दे कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे पाटन विधानसभा में किया जा रहा है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, यूजेन्द्र साहू, थानेश पटेल, महेश सोनकर, कुमारी बाई निषाद, सती यादव, जानकी ध्रुव, शांति टंडन, प्रमोद चंद्रकार, ओमनारायण वर्मा, राकेश कुर्रे, नीतू रावते, लता खैरवार, ललिता ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि शीश बंशल, एल्डरमैन पवन अग्रवाल, अशोक साहू, ललित राजपूत, उत्तम पटेला, विष्णु देवांगन, रोहित कुर्रे रामशंकर शुक्ला, ओमप्रकाश यादव, किशोर सोनकर, आकाश देवांगन, लेख राम साहू, रवि साहू, कबीर ठाकुर, नीलेश देवांगन, रीना साहू, चंद्रप्रकाश साहू, सहित सभी कांग्रेस जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
