कांग्रेस का अधिवेशन: राहुल गांधी बोले- हमारा सत्याग्रह, भाजपा के ‘सत्ताग्रह’ से जीतेगा; अदाणी मसले पर भी घेरा

रायपुर।रायपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। सुबह राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित किया। इसदौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी यादों को बताया, इसके साथ मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे।

रायपुर में चल रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का रविवार को आखिरी दिन है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का सत्याग्रह, भाजपा के ‘सत्ताग्रह’ से जीतेगा। वो सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे, हम सत्य के सहारे लड़ेंगे, और जीतेंगे। उन्होंने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं देश के सभी तबके से मिला। इस दौरान मैंने भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि ‘यात्रा’ से मुझे बहुत प्यार मिला, 52 साल से मेरा घर नहीं, लेकिन जब कश्मीर पहुंचा तो अपने घर जैसा लगा।

राहुल गांधी ने कहा हमने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाई। हमने किसी को झंडा पकड़ने के लिए नहीं कहा। लोग हमसे खुद ही जुड़ते चले गए। ये मोदी अदाणी का रिश्ता क्या कहलाता है। बीजेपी और आरएसएस उसकी रक्षा कर रही है। शेयर कंपनी हजारों करोड़ों रुपए विदेश भेज रही है, पर सत्ता में रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर पा रहे। अदाणी और मोदी एक ही हैं।

राहुल ने कहा कि हमनें ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, हम पीछे नहीं हटने वाले। हम तपस्या करने वाली पार्टी के लोग हैं। देश के लिए खून पसीना बहा देंगे। इस दौरान अधिवेशन में चारो ओर जमकर नारेबाजी हुई