आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत पतोड़ा निवासी वीर बलिदानी शहीद शिवलाल नेताम के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम 13 अक्टूबर को मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम, केशकाल विधायक संतराम नेताम, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम सहित कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत पतोड़ा निवासी शिवलाल नेताम पिता पिता स्व. ढुस्सूराम नेताम जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ 116 बटालियन में हवालदार पद पर पदस्थ जवान आतंकवादियों से मुठभेड़ में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे। ग्राम पतोड़ा में शहीद के मूर्ति का निर्माण किया गया है। मूर्ति अनावरण स्थल की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है। तैयारी का जायजा लेने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रवि घोष पतोड़ा पहुंचे। उन्होंने कार्यस्थल पर लगे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर बातें की। उन्होंने संबंधितों को पूरी तैयारी करने का निर्देश देते हुए मूर्ति अनावरण स्थल के आसपास उद्यान की साफ-सफाई, रंगाई पुताई सहित कार्यक्रम स्थल ग्राउंड का समतलीकरण और साफ सफाई हेतु ग्रामीणों को लगा दिए।
