दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष,भव्य आतिशबाजी के साथ मनाई खुशियां

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पुन एक बार उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के समर्पित साथियों ने मिलकर ताम्रध्वज साहू को बधाई प्रेषित की एवं आगामी चुनाव में मिलकर उन्हें जिताने के लिए संकल्प लिया। और भव्य आतीसबाजी के साथ सभी कार्यकर्ताओ का मुंह मीठा करके सभी कार्यकर्ताओं ने खुसी मनाई। इस दौरान जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर, जंजगिरी प्रभारी प्रवीण चंद्राकर,जोनप्रभारी डा पिलेश्वर साहू,डा जे.डी.चेलक,सेक्टर प्रभारी बैकुंठ महानंद, योगेश चंद्राकर, अजय बंजारे, युवा कार्यकर्ता दिग्विजय, अरविंद बंजारे,चन्द्रकांत भोई, आत्मा राम पटेल, कैलाश प्रसाद महिलांग, भोजराम साहू,जितेन्द्र निषाद, राजा निर्मलकर, इन्द्रजीत देशमुख, परमेश्वर पप्पु साहू,ताम्रध्वज बंजारे,दानेश्वर हरदेल एवं दुर्ग ग्रामीण अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।