बे मौसम बारिश से खराब फसल की क्षतिपूर्ती व लिटीपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे जोगी कांग्रेसी

दुर्ग।विगत 3 दिनों से लगातार बारिश होने से 90 प्रतिशत रबी फसल ख़राब।जिला प्रशासन शीघ्र ही नुकसान आंकलन करें, व आरबीसी 6/4 के तहत किसानों को छतिपूर्ती राशि आबंटन किया जाए – रवि चंद्रवंशी।
पंडरिया-क्षेत्र में अचानक बदले मौसम के मिजाज से असमय बारिश और ओलावृष्टि से ब्लाक सहित जिलों में हुए भारी नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग कलेक्टर से करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रवि चंद्रवंशी द्वारा बताया गया कि कई स्थानों में तेज बारिश, वज्रपात, अंधड़ और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गईं है। उनके माथे में चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। जिले में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हजारों एकड़ में चना, तिवारा, मक्का व गेहूं की फसल लगाई है। साथ ही बड़ी संख्या में किसान सब्जी की खेती कर रहे है।बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
रवि चंद्रवंशी ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को बताया कि शीघ्र ही नुकसान आंकलन किया जाए। आरबीसी 6/4 के तहत किसानों को राशि आबंटन किया जाए। साथ ही बीमा राशि भी किसानों को दिलाने के लिए सर्वे कराकर तत्काल कंपनियों को सूची भेजने की मांग जोगी कांग्रेस ने की है।
युवा अस्वनी यदु ने कहा कि विधानसभा पंडरिया (कवर्धा ब्लॉक )के ग्राम लिटीपुर के ग्रामीण पक्की सड़क के लिए पिछले कई वर्षों से शासन प्रशासन के चक्कर काट रहे है।गाँव की समस्या जल्द दूर नही होती तथा जल्द ही पक्की सड़क का निर्माण नही होगा तो जोगी कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग पर किसी तरह का ध्यान सरकार, जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन नहीं दे रहा है। जिसके चलते गांव के लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं। ज़िले में ऐसे कई गांव हैं जो अब तक पक्की सड़क से नही जुड़ पाए हैं।जिसके कारण गांव के लोगों को आने – जाने में परेशानियां होती है। कलेक्टर को ज्ञापन सौपते समय प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, अश्वनी यदु, नेमसिंह यादव, रंजीत वर्मा,जितेन्द्र, सुरेश साहू, वीरेन्द्र, विनोद जलेस्वर, पिंटू, योगेश्वर, ब्यास नारायण सहित किसान भाई उपस्थित थे।