जातीय जनगणना की घोषणा होने पर दुर्ग में कांग्रेसियों ने खुशी मनाएं और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया


कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगातार सदन में जाति जनगणना की मांग की जा रही थी उनका विरोध और उपहास करने के बाद भी राहुल गांधी अपनी मांग पर डटे रहे जिसके आगे केंद्र सरकार को आखिर झुकना पड़ा और जाति जनगणना की घोषणा करने पड़ी । घोषणा के बाद आज राजीव भवन दुर्ग में जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर व दुर्ग शहर के अध्यक्ष गया पटेल के संयुक्त तत्वाधान में आज मिठाई बांटकर पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
    पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सरकार को झुका दिया। जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के साथ इस देश के हर उस व्यक्ति की जीत है, जिसका सदियों से शोषण हुआ है। जो लोग कहते थे कि जाति जनगणना पाप है, वो अब जाति जनगणना को मास्टस्ट्रोक बता रहे हैं। राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के लिए संसद में सरकार को चुनौती दी थी। इसके बाद सरकारी तंत्र के सहारे उन्हें परेशान किया गया। उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया और व्यक्तिगत हमले भी किए गए। अरुण वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने और हर वर्ग को उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है।

दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा देश हित की बात की कोविड के 4 माह पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को विदेशियों के आने पर रोक और एयरपोर्ट बंद करने की मांग की थी सरकार ने लापरवाही की जिसका खामियाजा देश की जनता ने उठाया, नोट बंदी  का विरोध किया  नोट बंदी से कई आम नागरिकों को जान गवानी पड़ी , GST  का विरोध किया उसे गब्बर सिंह टैक्स बताया लेकिन सरकार ने आमजन की जरूरत की चीजों के साथ बच्चों पेन कॉपी , और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जो इतिहास में कांग्रेस या किसी भी सरकार खाद्य वस्तुओं पर कभी कोई टैक्स नहीं लगाया । जातीय जनगणना लोगो की जनसंख्या के आधार पर उनका आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक विकास होगा ।
   कार्यक्रम के अंत में राहुल गांधी को कांग्रेस जनों ने जातीय जनगणना के लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया ।

      आज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण वोरा , दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर , दुर्ग कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, प्रभारी कमलकांत शुक्ला, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल पूर्व सभापति राजेश यादव नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले,दीपक साहू, भास्कर कुंडल, ज्ञान दास बंजारे, भोला महोबिया, राजकुमार नारायणी, राजकुमार पाली राजकुमार साहू महिप सिंह भुवल,प्रवक्ता नासिर खोखर सुशील भारद्वाज, कौशल किशोर सिंह, पोषण साहू, प्रेमलता साहू, रत्ना नारामदेव फतेह सिंह भाटिया बृजलाल पटेल कन्या ढीमर आनंद ताम्रकार मुकेश साहू सौरभ ताम्रकार मोहित वाल्दे, शिशिर कांत कसार,विकास सपकाले,निखिल खींचरिया गौरव उमर, अशोक मेहरा,आयुष शर्मा , हेमा साहू, राजकुमार वर्मा, बृज मोहन तिवारी, विशाल देशमुख,उषा सोनवानी, नागमणि साहू, उमेश साहू मनीष बंजारे बालेश्वर ठाकुर ,श्याम मनहर सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे ।