दुर्ग । छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव के लिए कूच किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आयोजित इस बड़े प्रदर्शन में प्रदेश भर से हजारों व दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। घेराव से पहले रायपुर नगर निगम के सामने एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जहां वरिष्ठ नेताओं ने पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों के साथ महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, लूट और हत्या सहित कई मुद्दों पर साय सरकार के खिलाफ हमला बोला।
इस दौरान दुर्ग ग्रामीण अंतर्गत सभी ब्लॉक के अध्यक्षगण तथा कांग्रेसी नेता गण शामिल हुवे ।

- April 21, 2025
बढ़ते अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास घेराव मे जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेसी हुवे शामिल।
- by Jyoti Verma