बलराम यादव
पाटन। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन के विधायक भूपेश बघेल के आह्वान पर आज कांग्रेस के कार्यकर्ता मवेशियों को लेकर एसडीएम कार्यालय जाने के लिए कुच कर चुके हैं। पाटन विधानसभा के प्रवेश द्वार पतोरा से लगभग 300 की संख्या में घुमंतु मवेशियों को एकत्र करके पाटन लाया जा रहा है। बता दे की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन एवं जाम गांव आर नेतृत्व में जो सड़क पर बैठे रहते हैं या किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाते हैं उन मवेशियों को आज एसडीएम कार्यालय में ले जाने का योजना बनाई है । इसकी सूचना पहले ही शासन प्रशासन को दे दी गई है।

- August 16, 2024
सैकड़ो की संख्या में घुमंतु मवेशियों को लेकर पाटन जाने निकले कांग्रेसी, पाटन एसडीएम कार्यालय में आज छोड़ेंगे मवेशी, देखिए विडियो
- by Balram Yadu