भनसुली आर में संविधान दिवस समारोह का आयोजन 27 नवम्बर को

कल्याणी साहू

जामगांव आर । संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के अथक परिश्रम से 2वर्ष11माह और 18 दिनों में तैयार भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया था। जिसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा संविधान से सम्मान प्राप्त हैं।इस ऐतिहासिक गौरवशाली दिवस को यादगार बनाने प्रत्येक वर्ष 26नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता हैं।इस परिप्रेक्ष्य में विगत तीन वर्षों से तहसील सतनामी समाज पाटन एवं सुपर 50+ ग्रुप द्वारा पाटन तहसील अंतर्गत अलग-अलग गांवों में गांव समाज के साथ संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस का समारोहपूर्वक आयोजन किया जाता रहा है।इस वर्ष संविधान दिवस का आयोजन जामगांव आर क्षेत्र के भनसुली ग्राम में किया जा रहा है। जिसमें सुबह दोपहर शाम को अलग-अलग कार्यक्रमों के द्वारा स्वास्थ्य,बजट और शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम किए जाएंगे।तहसील सतनामी समाज पाटन के सचिव कौशल रात्रे से प्राप्त जानकारी के अनुसार संविधान दिवस समारोह में सुबह 7बजे से योग-प्राणायाम एवं प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श व रैली आयोजित किए जाएंगे तथा दोपहर 12बजे से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के बजट तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याणकारी बजट उपयोजनाओं तथा वर्तमान व भावी बजट से संबंधित जानकारी व विचार रखे जाएंगे। तथा शाम को 4बजे से संविधान दिवस का मुख्य आयोजन अलग-अलग समाज के समाजिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के आतिथ्य में विश्व के सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए तहसील सतनामी समाज पाटन, सुपर 50+ ग्रुप एवं सतनामी समाज भनसुली आर के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।संविधान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मण भारती प्रदेशाध्यक्ष अजाक्स, अध्यक्षता दिनेश टंडन सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी दानवीर भामाशाह सम्मानित,अमोलदास टंडन स्व.देवादास बंजारे सम्मानित, लता गेडाम प्रदेश महासचिव बसपा, दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रगतिशील सतनामी समाज, विशेष अतिथि लक्ष्मी हेमेंद्र चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत भनसुली आर, लालेश्वर साहू पूर्व महासचिव साहू समाज,बुधारूराम निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज, दुलार सिंह ठाकुर उत्कृष्ट शिक्षक एवं समाजसेवी, अतिथि वक्तागण विनोद कोसले सर, शैलेन्द्र विद्रोही सर, दिनेश जोशी सर होंगे।