राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शुक्रवार को संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संविधान निर्माण व संविधान निर्माता सहित संविधान कि आवश्यकता के संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया।छात्रों को बताया गया कि संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 माह व 18 दिन का समय लगा था।जिसके बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।सभी विद्यालयों में संविधान के उद्देशिका का पाठन कर संविधान के पालन करने का शपथ भी दिलाया गया।
नगर के आत्मानंद विद्यालय ,कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय,बुनियादी शाला,महामाया स्कूल,सहित ग्रामीण क्षेत्र के डोमसरा, महली,बघर्रा, कुम्ही, नवागांव, मैनपुरा, कापादह, उदका, दुल्लापुर, नानपुरी, पौनी, धोबघट्टी, पिपरखूँटी, नेऊर, पोलमी, कोदवागोड़ान, पाढ़ी, देवसरा, कुंडा, दामापुर, मोहगांव, रुसे डोंगरिया, चारभाठा, चरखुरा, नेऊरगांव, झिंगरेडोंगरी, मलकछरा, बाघामुड़ा सहित सभी विद्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया।