पंडरिया। नगर के हरिनाला में नेशनल हाइवे 130A में बन रहे पुलिया के निर्माण हेतु शासन से 75.53 लाख रुपए की स्वीकृति हुई है।जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।पुलिया 18 मीटर लंबा तथा 10 मीटर चौड़ा होगा।
उक्त पुलिया से सैकड़ो बड़े भारी वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं।जिसके लिए बनाये जा रहे पिलर में 8 एमएम का छड़ डाला जा रहा है।लोगों का कहना है कि सामान्य घरों में 12 एमएम के छड़ों का प्रयोग किया जाता है,तो भारी वाहनों के लिए बनाए जा रहे पुलिया में 8 एमएम का छड़ अत्यंत कमजोर साबित होगा।इसकी मजबूती पर लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं।बहरहाल पुलिया बन जाने से कवर्धा-बिलासपुर मार्ग में बरसात के दिनों में होने वाले रुकावट से लोगों को निजात मिलेगी।बरसात के दिनों में बाढ़ के चलते इस मार्ग पर हफ्ते भर तक यातायात बंद रहता था।पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ओपी उपाध्याय ने बताया कि पुलिया के निर्माण प्रावधान के अनुसार हो रहा है।पिलर में छड़ का प्रावधान नहीं है,इसे अतिरिक्त लगाया जा रहा है।
