दुर्गग्रामीण । ग्राम अंडा से मिनीमाता पुलगाँव तक फोर लेन मार्ग निर्माण का शुभारंभ कल ग्राम अंडा अटल चौक में में दिनाँक 21 नवंबर दोपहर 3 बजे किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री लोकनिर्माण, गृह,जेल ,धर्मिक न्याश एवं धर्मस्व व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू होंगें।
अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंद्र यादव,विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, प्रदेश महासचिव जितेंद्र साहू,जिला पंचायत कृषिसभापति योगिता चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, जिला किसान अध्यक्ष पुकेश चन्द्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सेन,सरपँच ग्राम पंचायत अंडा उमादेवी चन्द्राकर,सहित आसपास के सरपँच गण व ग्रामवासी मौजूद रहेंगे।
