पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवारा में 800 मीटर CC रोड सह नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जनपद पंचायत पंडरिया के युवा जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी ने ग्राम परसवारा में 800 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए भुमि पूजन किया।उन्होंने बताया कि छेत्र की जनता ने 2 वर्ष पूर्व उन्हें आशीर्वाद देकर प्रतिनिधि चुने थे।उनके विस्वास पर खरा उतरने का प्रयास मेरे द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में अपने गृह ग्राम में लोगो की इच्छा अनुसार सीसी रोड के साथ नाली का निर्माण कार्य भूमिपूजन के साथ चालू किया गया है।

रवि चंद्रवंशी चंद्रवंशी ने बताया कि आज हमे जनपद सदस्य निर्वाचित हुए पूरे 2 साल हो रहे हैं।इन 2 वर्षो में क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिला है।चुनाव के समय कुछ छोटे छोटे वायदे किये गए थे। क्षेत्र के सभी गावो में निर्माण कार्य प्रगति पर है।ग्राम पंचायत पलानसरी में शनि मंदिर में बाउंड्रीवाल, मंच निर्माण कार्य, बिसेसरा में मुक्तिधाम निर्माण, चारभाठा कला में बॉउंड्रीवाल, परसवारा में मंच, स्कूल मरम्मत का कार्य पूर्ण/प्रगति पर है।

सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन के दौरान सरपंच, उप सरपंच,समस्त पंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।