शासकीय जमीन पर कर रहा था निर्माण कार्य, सीएम कैंप कार्यालय में शिकायत के बाद एसडीएम ने लगाई निर्माण कार्य में रोक, पाटन ब्लॉक के ग्राम पहंडोर का मामला


पाटन। पाटन ब्लाक के ग्राम में शासकीय भूमि पर दिलीप वर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी शिकायत गांव के ही युवक भावेश वर्मा ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई 3 में तथा एसडीएम कार्यालय पाटन में किया । इसके बाद एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही बताया जा रहा है कि एसडीएम के निर्देश के बाद पटवारी ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया है। वही शिकायतकर्ता भावेश वर्मा ने सरपंच ग्राम पंचायत पहनडोर पुरुषोत्तम मढरिया पर आरोप लगाया कि वह दिलीप वर्मा का सहयोग करते हुए शासकीय जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था उसमें किसी भी प्रकार की मना नहीं किया ।इधर उन्होंने आरोप लगाया कि शासकीय भूमि को ही अघोषित रूप से उसे दे दिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने पुरुषोत्तम मढरिया ने बताया कि इस कार्य में ग्राम पंचायत का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं है। ग्राम पंचायत ने दिलीप वर्मा को कोई भूमि आवंटन नहीं दिया है ।वही बताया जा रहा है कि इस मामले में ग्रामीण बैठक हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता भावेश कुमार वर्मा एवं दिलीप वर्मा के मध्य समझौता हुआ था।