भाटापारा – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सिध्दबाबा नहर पुलिया पास भाटापारा में अवैध रूप से शराब रखकर ब्रिकी हेतु ले जाने वाले शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार में आरोपी से ₹16,790 कीमत मूल्य का 21.340 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जप्त किया गया जिसमें आरोपी- नवीन जैन पिता सोमचंद जैन उम्र 44 साल निवासी संतकवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर ने बड़ी करवाई कर आरोपी को गिरफ्त किया । साथ ही इस प्रकार के प्रकरण में लगातार कार्रवाई करने की बात कही।

- May 3, 2024