जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अवैध गतिविधियों पर हो रही लगातार कार्रवाई, थाना पथरिया अंतर्गत जुआ खेल रहे 8 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

मुंगेली । जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना पथरिया को मुखबिरों से सूचना मिली कि ग्राम जरेली में खेत में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं, कि सूचना पर पथरिया पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर कुल 08 आरोपियों (1) रूपेश गुप्ता, (2) चन्द्रप्रकाश निषाद, (3) शेषनारायण, (4) ओमप्रकाश साहू, (5) जलेश्वर निषाद, (6) कमलू ओग्रे, (7) रामकृष्ण श्रीवास, (8) दीपक पटेल को गिरफ्तार कर राशि 15030/- रूपये नकद एवं 03 नग मोटर साईकिल कीमती 100000/- कुल कीमती 1 लाख 30 हजार 30 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार थाना लालपुर द्वारा ग्राम पीपरखुटा में नदी पुल के पास दबिश देकर आरोपी राजा बंजारे के कब्जे से 510/- रूपये जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।