शहीद डोमेश्वर साहू महाविद्यालय जामगांव आर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए और नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुगम क्रियान्वयन के लिए संपन्न हुआ दीक्षारंभ 2024

पाटन। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् मे शासन के निर्देशानुसार नवीन शिक्षा नीति 2020 के सरल एवं सफल क्रियान्वयन के लिए
दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेश केला एवं पूर्व अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जामगांव आर के सरपंच राजकुमार ठाकुर एवं भरर की सरपंच गरिमा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके साथ ही कार्यक्रम में पलक गण भी कार्यक्रम मे सहभागिता दिखाई और विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ उनके पlलक गण भी आमंत्रित थे उन्होंने भी अपनी अपेक्षाओं को साझा किया। शासन के निर्देशानुसार ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एंबेसडर भी बनाया गया और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में इन एंबेसेडर की भूमिका भी उन्हें समझाई गई।

सभी मुख्य अतिथियों ने नई शिक्षा नीति से देश के विकास के मार्ग के प्रशस्त होने की बात रखी, अपने आशीर्वचन में मेहनत के साथ बड़ों के सम्मान, और अपने संस्कारों को ना भूलने की सलाह दी।
कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य नीता कुंभारे की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान नवीन शिक्षा नीति 2020 के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पiलकों को भी इसकी जानकारी दी। महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी और अनुभवों को साझा किया।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सेमेस्टर सिस्टम, सिलेबस , परीक्षा पद्धति, मूल्यांकन पद्धति , और आगे आने वाले सेमेस्टर में लागू होने वाले नियमों को नोडल अधिकारी डॉ अरुणेंद्र तिवारी द्वारा साझा किया गया. द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों ने अपने जिज्ञासाओं को प्रश्न पूछ कर शांत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य नीता कुम्हारे ने विद्यार्थियों से नई शिक्षा नीति पर क्विज के द्वारा प्रश्न पूछ कर कार्यक्रम को दिलचस्प बना दिया और उन्हें पुरस्कृत भी किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम वर्ष कि छात्राओं द्वारा खूबसूरत छत्तीसगढ़ी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने अपना सहयोग और उपस्थिति प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने नवीन शिक्षा नीति पर पोस्टर एवं रंगोली बनाकर विद्यार्थियों को जानकारी दी। इसके साथ ही इस दिवस को स्मरणीय बनाने के लिए रा से यो द्वारा मुख्य अतिथियों के साथ पौधारोपण भी कराया गया. छात्र संघ प्रभारी डॉ रजनीश तिवारी ने विद्यार्थियों को भविष्य में ऑलराउंडर बनने के लिए इस शिक्षा नीति के महत्व को समझाया।

क्रीडा विभाग के प्रमुख डॉ नरेश धर दीवान द्वारा भी विद्यार्थियों को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली के गुण बताए गए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अनुशासन में रहकर खेलों मे भी करियर बनाया जा सकता है. इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ रोशन आरा ने भी सफल होने के लिए स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया। द्वितीय सत्र में पुस्तकालय, गणित, रेड क्रॉस , राष्ट्रीय सेवा योजना, हिंदी, प्राणी शास्त्र , भूगोल , इतिहास, अंग्रेजी , राजनीति शास्त्र , भौतिक शास्त्र के सभी विभागों के प्रमुख प्राध्यापको ने अपने-अपने विषय और नए वैकल्पिक विषयों की जानकारी साझा की संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भविष्य में अच्छे नागरिक होने के साथ सफलतापूर्वक इस नीति से होने वाले लाभों के लिए अपने संकल्प को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में कार्यालयीन विभाग से पूरणमल शर्मा, गिरीश देशपांडे , भू आर्य सहित सभी ने अपना सक्रिय योगदान दिया. नवीन विद्यार्थियों को आने वाले सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य बनने के लिए रा से यो प्रभारी चेतना सोनी द्वारा इसकी जानकारी दी गई और समाज में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया रेड क्रॉस प्रभारी डॉ संतोष पांडे ने भी विद्यार्थियों को अपने विभाग की जानकारी और सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुणेंद्र तिवारी ने किया।