पाटन। अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 कार्यक्रम वृहत्ताकार सहकारी समिति सेलुद मे मनाया गया। जिसके तहत किसानो को फार्मर रजिस्टर, केसीसी ऋण लेने हेतु सहमति पत्र, माइक्रो Atm से नगद आहरण एवं रवि दलहन तिलहन समर्थन मूल्य मे खरीदी संबध मे जानकारी दिया। जिसमे उपस्थित टामन लाल साहू प्राधिकृत अधिकारी सुरेंद्र बछोर ग्राम सभा अध्यक्ष, कृषक अर्जुन साहू, प्रेम लाल साहू, कृष्ण कुमार यादव,सहायक समिति प्रबंधक रोमन दास वैष्णव, विणु साहू, लिलेश्वर निर्मल सुरेश यादव जितेंद्र साहू नेमन साहू हरिशंकर साहू उपस्थित रहे।

- March 27, 2025
सेलूद समिति में मनाया गया सहकारिता वर्ष 2025 , किसानों को दी विभिन्न जानकारी
- by Balram Yadu