कोरोना का कहर 37393 जांचों में 1615 कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत …..देखें जिलेवार मरीजों की संख्या

राकेश सोनकर

कोरोना का कहर तेज गति से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन में 1615 मरीजों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें अकेले रायपुर जिले में 491 मरीजो की पुष्टि की गई है। वही दुर्ग बिलासपुर व रायगढ़ में भी 100 से 150 से भी अधिक मरीजों में कोरोना वायरस पाया गया है। इस भयावह वायरस से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।