अमलेश्वर के कालोनियों के बहाने ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल सकती है कोरोना का संक्रमण, पाटन ब्लॉक में आज 4 कोरोना पाजेटिव मिले, जिला में आज 425 मरीज की पुष्टि, सीजी मितान की अपील कोरोना गाइडलाइन का पालन करे

पाटन। कोरोना संक्रमण जिला में तेजी से फैल रहा है। पाटन ब्लॉक के सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण का एरिया राजधानी रायपुर से लगे ग्राम अमलेश्वर बनता जा रहा है। अमलेश्वर के दो कालोनी में 3 कोरोना पाजेटिव की पुष्टि आज हुई है। वही ग्राम अमेरि में भी एक कोरोना पाजेटिव मिला है। दुर्ग जिला में आज 3275 का टेस्टिंग किया गया। जिसमें 425 का रिपोर्ट पाजेटिव आई।