12 दिसम्बर को जिले में मनाया जायेगा ‘कोरोना टीकाकरण तिहार‘, हर गांव हर नगर हर कस्बे में एक साथ किया जायेगा टीकाकरण

आशीष दास

कोण्डागांव । कोरोना वायरस के विदेशों में नये एवं खतरनाक वैरियंट ओमिक्रोन के पाये जाने के बाद पूरे विश्व में चिंता बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति तक टीके को पहुंचाने के लिए महा टीका करण अभियान ‘कोरोना टीकाकरण तिहार‘ के रूप में चलाया जायेगा। इसके लिए 12 दिसम्बर को एक दिन में 01 लाख से अधिक लोगों का एक साथ टीकाकरण कर हर गांव हर नगर हर कस्बे हर पारे में हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस हेतु बुधवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा बैठक आहूत की गई थी। जिसमें जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर, डीपीएम सोनल धु्रव सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी करेंगे सहभागिता

इस बैठक में ‘कोरोना टीकाकरण तिहार‘ हेतु जिले के समस्त विभागों में समन्वयन स्थापित करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता से अभियान चलाने पर चर्चा हुई। जिसमें स्वास्थ्य, जिला पंचायत, बिहान समूहों, शिक्षा, नगरपालिका, राजस्व, पंचायत एवं अन्य सभी विभागों को कार्य दिये जायेंगे। इस अभियान में ग्राम पंचायतों के ग्रामीण पदाधिकारी सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन तथा सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इन्हें ग्रामीण स्तर पर लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें टीकाकरण केन्द्रों में लाने की जिम्मेदारी दी जावेगी। इसके लिए जिले के समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, चिकित्सकों की टीकाकरण हेतु ड्यूटी लगाई जायेगी। इस हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को तीन-तीन ग्राम पंचायतों हेतु नोडल नियुक्त करते हुए उनके समन्वयन एवं संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी।

घर-घर जाकर दिया जायेगा तिहार में आने का न्यौता

कोरोना टीकाकरण तिहार के द्वारा कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को टीकाकरण द्वारा रोकने के प्रयास हेतु मनाये जा रहे इस तिहार के लिए लोगों को घर-घर जाकर हल्दी, चावल से तिलक कर तिहार में शामिल होने हेतु न्यौता दिया जायेगा। इस हेतु विभिन्न कला जत्थों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक करते हुए गांव-गांव जाकर लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा। हर गांव एवं नगरों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं दीवार लेखन द्वारा टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी पूर्व में प्रस्तारित कर दी जायेगी।

घर-घर जाकर किया जायेगा सर्वे

12 दिसम्बर के तिहार के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण हेतु शेष लोगों के चिन्हांकन हेतु सर्वे किया जायेगा साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जायेगा। सर्वे का कार्य 04-05 दिसम्बर के मध्य पूर्ण करने के पश्चात् 06 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक कर्मचारियों को अभियान के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें पहले ब्लॉक स्तर पर फिर ब्लॉक से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्कूली बच्चों के द्वारा लोगों को प्रेरित करने हेतु शिक्षण समय के पहले अथवा बाद में जागरूकता रैली निकाली जायेगी। टीकाकरण तिहार के दिन व्यवस्थाओं के संचालन हेतु 11 दिसम्बर को मॉकड्रिल करते हुए संभावित समस्याओं का निदान किया जायेगा। ऑनलाईन एन्ट्रीयों को सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर डाटा संग्रहण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इन केन्द्रों के समन्वयन हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टीकाकरण तिहार के माध्यम से हर व्यक्ति को जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें 12 दिसम्बर का दिन ऐतिहासिक महत्व रखेगा। इस दिन जिले का हर व्यक्ति तिहार में शामिल होकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे सकेंगे।