नगर के विकास के लिए एकजुट हुए पक्ष और विपक्ष के पार्षद, 100 करोड़ का बजट प्रस्तुत, नगर पालिका अमलेश्वर क्षेत्र में लगेगी अवैध प्लाटिंग पर रोक


बलराम यादव
पाटन।। नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में 03 अप्रैल को हुआ सामान्य सभा का बैठक। नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का स्वागत भाषण के माध्यम से परिचय दिया और एक साथ सबके साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर के कार्य करने की बात कही। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने भी अपना परिचय दिया फिर क्रमशः नगर पालिका के मुख्य कार्यपान अधिकारी प्रीति गुप्ता, कार्यपालन अभियंता प्रवीण साहू ढालेंद्र ठाकुर, अकाउंटेंट सचिन नासरे सहित सभी कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों को अपना परिचय दिया। वही नगर पालिका परिषद में बैठक व्यवस्था सही नहीं है। इस लिए नया पालिका भवन पर भी जोर दिया गया। स्थान का चयन कर लिया गया है। राशि स्वीकृति होते ही निर्माण कार्य शुरू होगी।

आपको बता दें सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने नगर के विकास पर मोहर लगाई है समर्थन दिया है। पी आई सी मेंबरों के बैठक के पश्चात 17 एजेंडट पर चर्चा की गई। और पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने सभी का समर्थन कर पारित कराया। जिसमें जल कार्य, प्रकाश व्यवस्था, शव एम्बुलेंस, छात्रों के स्कॉलरशिप और महत्वपूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया। शोक के कार्यक्रम में पानी टैंकर को हाफ रेट में दिया जाएगा। लगभग 100 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अलग से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही पक्ष और विपक्ष पार्षदों ने अवैध प्लाटिंग अवैध कब्जा और अवैध निर्माण पर रोक लगाने पर विचार किया गया। जिसमें पालिका प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जा पर रोक लगाने का अधिकार पटवारी तहसीलदार एसडीएम को होने की बात कही साथ ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही गई।