पंडरिया-नगरपंचायत पंडरिया वार्ड नं.11,12 और 13 के 300 परिवार से अधिक स्थानीय निवासियों को उनके निवास स्थान जहां वे सभी विगत 60 वर्षों से अधिक समय से उक्त स्थान पर निवासरत है। परंतु उक्त स्थान राजस्व रिकार्ड में कृषि उपज मंडी बोर्ड के नाम से दर्ज होने से उन्हें आज परियन्त तक अधिकार पट्टा नही मिल सका है। जिसे लेकर राजिन गायकवाड़, प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ व वार्ड 12 के पार्षद चंदन मानिकपुरी लगातार संघर्षरत होकर रायपुर मुख्यालय से लेकर कवर्धा कलेक्ट्रेड,पंडरिया SDM दफ्तर,तहसील,आर. आई.दफ्तर पटवारी और नगरपंचायत तक की प्रकिया संचालित कर रहे है। आवेदन पत्र के साथ साथ बीते तीन वर्ष में उक्त विषय पर कार्यवाही हुई हैं।जिसमें पटवारी प्रतिवेदन,मंडी बोर्ड प्रस्ताव सहित मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को दिए गए मांग पत्रो पर लिखित जानकारी व अनापत्ति पत्र प्राप्त हो चुकी है।इसी कड़ी में मंडी की जमीन जहाँ पाँच दशको से वार्डवासी रह रहे है, उन सभी परिवारों को आवास,जल,बिजली,सहित पट्टा अधिकार दिलाने और अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने के मोहिम में पुनः कवर्धा कलेक्टर से मुलाकात किया गया। जहाँ कलेक्टर जन्मेजय मोहोबे के द्वारा जिला प्रशासनिक कार्यवाही कर पुनः इस विषय को विधिवत प्रदेश मुख्यालय मंडी बोर्ड भेजने की कार्यवाही की जा रही है।तथा चंदन मानिकपुरी ने बताया कि बीते तीन वर्षों से हमारा ये संघर्ष जारी है। अब पुनः जनसेवक युवा नेतृत्व पंडरिया आनंद सिंह के मार्गदर्शन में इस विषय को लेकर हम हमारे स्थानीय विधायक और पंडरिया मंडी अध्यक्ष सहित अपने न.प.अध्यक्ष / पार्षदों के साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे व मंडी बोर्ड मुख्य अधिकारियों से मुलाकात कर आगे की कार्यवाही हेतु मिलेंगे ताकि वार्ड वासियो को जल्द से जल्द उनका अधिकार उन्हें मिल सके।
उक्त विषय को लेकर कवर्धा कलेक्टर से मुलाकात हेतु जनसेवक आनंद सिंह,चंदन मानिकपुरी,आशीष ठाकुर,शिव गायकवाड़ पहुचे थे।

- April 13, 2023
पार्षद चंदन मानिकपुरी वार्ड निवासियों के पट्टे की से जुड़ी समस्याओं को लेकर कवर्धा कलेक्ट से मिले
- by Raju Verma