कुम्हारी । दुर्ग जिला योजना समिति के सदस्यों के लिए किये गए मतदान में कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 के कांग्रेसी पार्षद प्रमोद चंद्राकर विजयी हुए बता दे कि शुक्रवार को दुर्ग में चुनाव का संचालन हुआ जिसमें कुम्हारी, अहिवारा, जामुल, उतई, पाटन, व धमधा, नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस चुनाव में नगर पालिका परिषद कोटे से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रमोद चंद्राकर को 52 प्रतिनिधियों का मत मिला वहीं भाजपा समर्थित जामुल प्रतिनिधि दीपक गुप्ता को 44 मतो से संतुष्ट होना पड़ा। यह चुनाव दुर्ग जिला योजना समिति में सदस्य नियुक्ति करने के लिए कराया गया। इस चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को कुम्हारी जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई दिया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, पार्षद मनहरण यादव, थानेश पटेल, प्रमोद राजपूत, ओमनारायण वर्मा, महेश सोनकर, राकेश कुर्रे, सुधाकर त्रिपाठी, यूजेन्द्र साहू, जानकी ध्रुव, नीतू रावते, शांति टंडन लता खैरवार, ललिता किशोर सोनकर, सती यादव, कुमारी बाई निषाद उपस्थित रहें।

- December 9, 2022