कड़ी सुरक्षा के मध्य मतगणना एजेंट्स  भीतर प्रवेश किया, दुर्ग में 20 मिनट बाद शुरू हो जायेगी मतगणना, पल पल के अपडेट के लिए जुड़े रहिए सीजी मितान से


दुर्ग। विधान सभा चुनाव का परिणाम आ आजाएगा।। करीब 20 मिनट बाद मतगणना शुरू हो जायेगा। दुर्ग जिला में मतगणना के लिए आज सुबह से ही राजनीतिक दलों के ऐजेंट और मतगणना कर्मचारी पहुंचे। ये सब कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरकर मतगणना स्थल पर पहुंचे।