कांग्रेस नेता आनंद सिंह व ने दुर्ग आईजी बी.एन.मीणा से की सौजन्य मुलाकात

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । कांग्रेस नेता आनंद सिंह व यूवा कांग्रेस के आकाश शर्मा ने दुर्ग रेंज आई जी बद्री नारायण मीणा से रायपुर कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।मुलाकात के दौरान कबीरधाम जिले के विभागीय प्रशासनिक कार्य संहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। ज्ञात हो कि जब मीणा कबीरधाम एस.पी. हुआ करते थे, तब से वे जिले के कई युवाओं से जुड़े हुए है। मीणा क्रिकेट के काफी प्रेमी है, चूंकि वे आज भी इस खेल को अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर निरंतर खेलते है।