जनपद सदस्य क्षमा गजेंद्र साहू के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा से सौजन्य भेंट-मुलाकात


नगरी/सिहावा ,बेलरगांव ।जनपद पंचायत नगरी क्षेत्र की सक्रिय एवं जनसरोकारों के प्रति समर्पित युवा जनपद सदस्य क्षमा गजेंद्र साहू के नेतृत्व में खम्हरिया, मल्हारी एवं उमरगांव ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एवं गणमान्य नागरिकों ने थाना प्रभारी सिहावा श्री लेख राम ठाकुर से सौजन्य भेंट-मुलाकात की। यह सौजन्य भेंट-मुलाकात सिहावा थाना में नवपदस्थ थाना प्रभारी के रूप में श्री ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में की गई, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती क्षमा गजेंद्र साहू ने अपने जनपद क्षेत्र की सामाजिक, प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा, नशामुक्ति, युवा सशक्तिकरण, और स्थानीय विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया।
क्षमा गजेंद्र साहू की कार्यशैली में उनकी संवेदनशीलता और तत्परता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। वे निरंतर क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासनिक स्तर तक पहुंचाने, समाधान के लिए संवाद स्थापित करने एवं विकास कार्यों को गति देने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उनका यह प्रयास न केवल एक औपचारिक मुलाकात था, बल्कि जनहित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता दिलाने की एक ठोस पहल भी रही।
थाना प्रभारी श्री लेखराम ठाकुर ने सौजन्य भेंट-मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया कि थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी सजगता और पारदर्शिता से कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और पुलिस-जन सहयोग से सुरक्षित समाज की स्थापना की जाएगी।
इस सौजन्य भेंट-मुलाकात में संतराम नेताम (सरपंच, खम्हरिया), दिलीप सोम (सरपंच, मल्हारी), अंजना लोमस ध्रुव (सरपंच, उमरगांव), फलेंद्र साहू (उपसरपंच, उमरगांव), देवकी पटेल (उपसरपंच, मल्हारी) सहित क्षेत्र के अन्य सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने थाना प्रभारी का आत्मीय स्वागत किया और क्षेत्र की समृद्धि एवं सुरक्षा को लेकर सकारात्मक अपेक्षाएं साझा कीं।
जनपद सदस्य क्षमा गजेंद्र साहू का यह नेतृत्व जनभागीदारी, प्रशासनिक संवाद और विकास की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास माना जा रहा है, जिससे न केवल ग्रामीण समस्याओं को स्वर मिल रहा है, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस पहल भी हो रही है।