जामगांव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव-आर में एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण शिविर संपन्न हुआ। यूथ रेडकॉस प्रभारी डॉ. संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भनसुली-आर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता संदीप चंद्राकर सतरूपा साहू द्वारा कोवैक्सिन की प्रथम, द्वितीय एवं बुस्टर डोज लगाई। जिससे 40 से अधिक महाविद्यालय के विद्यार्थी लाभन्वित हुए।साथ ही महाविद्यालय के डॉ. अरुणेन्द्र कुमार तिवारी, ऐश्वर्य सिंह ठाकुर पी. एम. शर्मा, गिरीश देशपांडे, आर.डी. भुआर्य, उमेश मंडावी, ने भी बुस्टर डोज लगवाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक इंदुमाला, गरिमा, मनोज, ज्योति, गोमती तथा नेहा ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

- December 29, 2022