15 दिनों से घायल अवस्था में पड़े गाय को 112 की टीम की मदद से मिली नई जीवन

रायपुर । एक गाय को घायल अवस्था में दर्द से तड़प रहा था और खून का अधिक मात्रा में बहाव हो रहा था, गाय के इस तकलीफ को परखते हुए 112 की टीम के आरक्षक रेखेश्वर राजपूत तथा चालाक सौरभ वर्मा ने तत्काल गौ सेवा वाले को मौके पर बुलाया गया तथा उसका इलाज करवाया गया। आसपास के नागरिकों का सहयोग रहा गाय के इलाज के लिए 112 का टीम का आभार व्यक्त किया जो की गाय 15 दिन से अपने जगह पर लेटी हुई थी जिसका 112 टीम एवं गौ सेवा का सहयोग अविश्वसनीय था।