जशपुर/ नगर पंचायत बगीचा से यह खबर आ रही हैं कि जंगल में चारा चरने गए गाय को बलपूर्वक क्रोध मे आकर पत्थर एवं डंडा से मारते पीटते हुए रौनीरोड बगीचा निवासी एक व्यक्ति ने नगर पंचायत बगीचा कि कांजी हाउस में कर दिया है । गाय मालिक का कहना है कि जंगल से उनका गाय गायब हुआ है। जिसकी खोज करने पर काजीहाउस मे आधे गाय मिला लेकिन चार मवेशी और नहीं मिला है । पशु तस्करी कटींग मे बेचने कि शंका जाहिर हो रहा है। कुछ दूध देने वाली भी गाय हैं। दुध बेचने का ब्यासाय कर अपने एवं पुरे परिवार का जीवन यापन गुजर चलता है। लेकिन कांजी हाउस मे बंद होने से जिविका का साधन ठप होने कि कगार मे हैं । संतोष कुमार यादव, गौतम यादव गाय मालिक परेशान व लचार हैं । उन्होंने आरोप लगाया है की कांजी हाउस में गाय को चारा पानी नहीं दिया जा रहा है।

- March 14, 2023
जंगल से गायब हुआ गाय कांजी हाउस में मिला, आधे मवेशी अभी भी लापता, कांजी हाउस में चारा पानी भी नहीं मिल रहा है गौमाता को, गाय को छुड़ाने मालिक ने थाने तक लगाई गुहार, पढ़िए पूरी खबर
- by Balram Yadu