कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा – गोस्वामी तुलसीदास की रचना साकार हुआ, कांग्रेस के चाल, चरित्र, चित्रण का हुआ पर्दाफाश – हर्षा लोकमनी चंद्रकार

पाटन, दुर्ग जिला के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षलोकमणि चंद्राकर ने आज पाटन में पत्रकार वार्ता लिया। जिसमें उन्होंने फुंडा ( रवेली) में शनिवार को शराब का जखीरा पकड़ाए है उस संदर्भ पत्रकारों से अपनी बात कही। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा पिता के फार्म हाउस में बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ाए है। जिन पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का फितरत में ही झूठ को फैलाना शामिल है। पुलिस अपना काम कर रही है।

उन्होंने राम चरित मानस का उल्लेख करते हुए कर्म के महत्व को बताती हैं रामचरित मानस की खूबसूरत चौपाई कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा l ये चौपाई रामचरित मानस से की गई है जिसमें गोस्वामी तुलसीदास कर्म के महत्व को बता रहे हैं। वे कहते हैं यह जगत, यह विश्व कर्म प्रधान है… जो व्यक्ति जैसा करता है उसे वैसे ही फल की प्राप्ति होती है। अगर आपने कर्म अच्छा किया है तो उसका शुभ फल आपको हर हाल में मिलेगा लेकिन अगर आपके कर्म बुरे हैं तो उसके बुरे परिणामों से भी आप स्वयं को बचाकर नहीं रख सकते। मनुष्य का संपूर्ण जीवन इसी बात पर आधारित है कि वह जीवन में किस तरह के कर्म करता है।

कर्महीन व्यक्ति के लिये इस जगत में कुछ भी नहीं है… अगर उद्यम नहीं किया गया तो व्यक्ति को कुछ भी हासिल नहीं हो सकता। अर्थात जिस प्रकार से पूर्वर्ती कांग्रेस की भूपेश सरकार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कॅरोना काल के दौर में जामगांव एम दारू भठ्ठी को बंद कराने के लिए भाजपा के लोग जनता के जीवन को बचाने के लिए दारू भठ्ठी को बंद करने के लिए निवेदन करने के बावजूद चालू रखा था l अंत मे भारतीय जनता पार्टी पाटन के नेतृव में भठ्ठी बंद कराने लिए आंदोलन धरना प्रदर्शन करना पड़ा l कांग्रेस के भूपेश बघेल ने अपने मुख्यमंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए.

भाजपा के तीन मण्डल अध्यक्ष, दो जिला पंचायत सदस्य, सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित तेरह लोगो के ऊपर लूटपाट और डकैती की धारा लगाकर जेल भेजने का का काम किया l लेकिन माननीय न्यायालय के ऊपर पूर्ण विश्वास था कि हम निर्दोषों को न्याय मिलेगा जनता का आशीर्वाद हम लोगो के साथ था इसलिए ससम्मान निर्दोष साबित होने का फैसला न्यायलय से मिला l जनता को मालूम था कि कांग्रेस झूठ फरेब की राजनीति पर विश्वास करती है और भाजपा के लोग ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होते है l जिसका प्रतिफल छत्तीसगढ़ की जनता ने विष्णुदेव साय की सरकार बनाकर दिया l

श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि इतिहास अपने आप को दुहराता है जिसका प्रतिफल कल कांग्रेस के पाटन ब्लाक अध्यक्ष को मिल गया है l उनके स्वयं के फार्म हाउस में पांच सौ पेटी शराब मिलना इस बात का सबूत है कि जिसमे अपनी ताकत का गलत उपयोग करते हुए कुल तेरह लोगो के खिलाफ एफ आई आर किया था l कुछ को जेल भेजने का काम किया था आज उन कांग्रेसियों को उनके करनी का फल मिल गया l

कभी अपने आपको मुख्यमंत्री से बड़ा मानने वाले उनके पूर्व ओएसडी को डर सताने लगा है की कही उनके साथ भी ये घटना न हो जाय l जनता जानती है डर चोरी करने वालो के मन मे रहता है इसलिए ये भी साबित हो रहा है कि शराब का जखीरा पूर्व ओएसडी के पास भी रखा है जिसे सुरक्षित करने के लिए पुलिश प्रशासन से नौटंकी करके सुरक्षा मांग रहा है l चोरी की माल उसके पास से भी कही बरामत न हो जाय इसलिए शासन को गुमराह करने के लिए चिठ्ठी लिख रहे है l जिस कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए हजारो करोड़ का शराब घोटाला किया है l उसकी सच्चाई आज सबूत के साथ उजागर होने लगी है l कांग्रेस की फितरत में शामिल है कि चुनाव में जनता को प्रलोभन देकर उसका वोट लिया जाय l लेकिन जनता नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में ये बता देगी की आम जनता और किसान, जवान के हितैसी भाजपा को वोट देकर छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान को बढ़ाएंगे l पत्रकारवार्ता में सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, मध्य पाटन के पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, उत्तर पाटन के पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, दक्षिण पाटन के पूर्व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू मौजूद थे।