आंधी तूफान में उड़ा क्रेडा का सौर पैनल, पानी टंकी बंद, ग्राम फुंडा में पीने के पानी के मच गया है हाहाकार, पानी बोतल खरीदकर पीने को मजबूर, विभाग को दी सूचना पर अभी तक कोई नहीं पहुंचा


पाटन। ग्राम पंचायत फुंडा के आश्रित ग्राम पुनई डीह में स्कूल के पास सड़क के किनारे पंप लगाकर पानी टंकी लगाया गया है। इसमें क्रेडा के माध्यम से सौर पैनल लगाकर बोर चलाया जाता है। जिससे कि यहां पर निवासरत लोगों को साफ पानी मिल सके। लेकिन गुरुवार को आओ तेज आंधी तूफान से सौर पैनल उखड़ कर दूर गिर गया। तब से बोर बंद है और पानी टंकी सुखी पड़ी है। इस वार्ड के महिलाओं ने पेयजल की समस्या को देखते हुए सरपंच रोशन वर्मा और पंच चंदू गोस्वामी को अपनी समस्या की जानकारी दी। लेकिन अभी तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है। जनप्रतिनिधियों ने क्रेडा विभाग को जानकारी दी है लेकिन भी दो दिन हो गए पेयजल सप्लाई बंद है। क्रेडा के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे है।
इधर इस वार्ड के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आलम तो यह है कि इस वार्ड में एक बोरिंग है उसमें गंदा पानी निकलता है। अब कई लोग इसी बोरिंग का पानी पीने के लिए मजबूर है। कुछ लोग तो निस्तारी के लिए तालाब का पानी का उपयोग कर रहे है । वही पेयजल के लिए कई लोग दुकान से पानी बोतल भी खरीद रहे है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधार किया जाना चाहिए जिससे कि पेयजल सुचारू रूप से मिल सके।

इसी टंकी में लगा सोलर पैनल उखड़ा है