संस्कार पब्लिक स्कूल में क्रिकेट अकादमी का हुआ शुभारंभ…पढ़ाई के साथ साथ बच्चे सीखेंगे क्रिकेट की बारीकियां

पाटन।संस्कार पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए 24 अप्रैल गुरुवार को क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया गया जिससे बच्चों को क्रिकेट में प्रशिक्षण और विकास के अवसर मिलेंगे। इस अकादमी में, उभरते हुए क्रिकेट प्रतिभाओं को क्रिकेट की तकनीक सिखाई जाएगी और उनके खेल कौशल को निखारा जाएगा। 

वरिष्ठ पत्रकार राजू वर्मा द्वारा रिबन काटकर अकादमी का उद्घाटन किया गया उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को क्रिकेट के लिए प्रशिक्षित करना और उन्हें क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाने हेतु शुरू किए इस पहल के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की।

रीबन काटते अतिथगण

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक  अश्विनी चंद्राकर, गोपेश शरण शुक्ला, प्राचार्या श्रीमती अर्चना शुक्ला, आशीष सिंह, खेल प्रभारी तुका सिंह यादव  और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और निदेशकों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्राचार्या अर्चना शुक्ला ने अकादमी को छात्रों के उज्जवल भविष्य का माध्यम बताते हुए संतुलित जीवन के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का आकर्षण रहा निदेशकों और प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों संग क्रिकेट खेलना, जिससे उत्साह का वातावरण बना। निदेशक  गोपेश शरण शुक्ला ने बताया कि मई में क्रिकेट प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी पंजीकरण करा सकते हैं।

यह पहल विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देगी और शिक्षा व शारीरिक विकास में संतुलन लाकर विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी।