आशीष दास
कोंडागांव । स्वास्थ विभाग क्रिकेट प्रतियोगिता बनियागांव के स्कूल ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। इस पर प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग के आठ टीमें भाग लिया जिसमें आरएचओ फाइटर, एमएलटी वारियर्स, आरएमए स्टार, एम्बुलेंस किंग, फार्मा ओवरडोज, एमपी 11, ऑफिस एवेंजर, डीएच सुपरजाइंट्स, ने भाग लेकर अपने खेल का जौहर दिखाया।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हेल्थ के प्रति लोगो को जागरूक करना था।


इस प्रतियोगिता में एमटीएल और आरएचओ फ़ाइनल में पहुँची थी जिसमें निर्धारित 10 ओवर में एमटीएल वारियर्स ने 63 रन बनाया जिसका पिछा करते आरएचओ फाइटर ने 8 ओवर में 6 विकेट से फ़ाइनल मैच जीत कर सिरीज़ पर कब्जा किया। जिसमे बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ़ द सीरिज़ नवीन बिसोई आरएचओ और बेस्ट बॉलर उज्ज्वल अधिकारी एमएलटी रहे , इस सिरीज़ में अंपायर के रूप में डॉ धर, डॉ चौधरी और बिट्टू पानीग्रही ने अपना सहयोग दिया और पूरे प्रतियोगिता सीरिज़ कराने की ज़िम्मेदारी के साथ इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष द्रुपत राज सेठिया और उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल रहे, जिन्होंने पूरे जिले को एक मंच में लाने का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आर के सिंह सीएमएचओ कोंडागाँव, विशिष्ट अतिथि डॉ हरेंद्र बघेल बीएमओ कोंडागाँव एवं नन्दू दीवान मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहे और लोगों को संदेश दिया कि खेल मानसिक और शारीरिक रूप से मनुष्य को स्वस्थ रखता है। खेलने की कोई उम्र नहीं होती फ़ीट रहने के लिये खेल खेलना ज़रूरी है, और खेल से बहुत सारे रोगों से दूर रहा जा सकता है।
