वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया क्राईम मीटिंग, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण हेतु दिया गया निर्देश


आज दिनांक 25.05.2025 को पुलिस नियत्रण कक्ष भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल (भा0पु0से0) जिला दुर्ग द्वारा जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिया गया जिसमें दुर्ग पुलिस के समस्‍त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित आये जिनसे एजेंण्डा बिदुओं पर चर्चा कर  एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराध एवं चालान का शीघ निराकरण करने तथा सभी रजिस्ट्ररों को अघतन करने एवं बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की सतत जॉच करने एवं पुराने गुण्डा बदमाश जो निष्क्रिय है उनकी फाईल बंद करने एवं नये गुण्डा बदमाश को चिन्हित कर नये गुण्डा बदमाश की फाईल खोलने निर्देशित किया गया है। दिनांक 01.06.2025 से 30.06.2025 तक आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अधिक से अधिक गुम बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया है।