भिलाईनगर । पांच दिन पूर्व मारपीट के एक मामले में लूट की धारा जुड़वाने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने जामुल थाना में प्रदर्शन किया। इन मामले में भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा समेत अन्य भाजपाइयों के खिलाफ पुलिस ने एसआइआर दर्ज कर ली है। जामुल थाना प्रभारी समेत अन्य जवानों पर मिट्टी का तेल उड़ेलने का आरोप है। गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को भाजपा जिला भिलाई के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, पार्षद पीयूष मिश्रा, भाजपा नेता रामउपकार तिवारी समेत अन्य लोगों ने जामुल थाने में प्रदर्शन किया था। आम्रपाली वनांचल सिटी में रहने वाले ज्योतिकांत अग्रवाल उर्फ संगम और रोहण अग्रवाल के बीच मारपीट की घटना हो गई थी। ज्योतिकांत अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ता हैं और रोहण अग्रवाल कांग्रेसी हैं। भाजपाइयों का आरोप था कि मारपीट के दौरान रोहण अग्रवाल ने ज्योतिकांत अग्रवाल के गले से उसकी सोने की चेन खींची थी। लेकिन पुलिस ने लूट की धारा नहीं लगाई थी। कुछ देर बाद भाजपाई थाना परसिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला लेकर आ गए और उसे जलाने की तैयारी करने लगे। बीच बचाव में धक्का मुक्की हुई। उक्त घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटजे जांच की और जामुल थाना के दिनेश की रिपोर्ट पर पीयूष मिश्रा, यशवंत राजपूत, गुप्ता, सन्नी राजपूत, विनय सेन, सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा अपराध दर्ज किया है। शहर एएसपी संजय धुरव ने बताया कि बलवा, शासकीय कार्य में ज्वलनशील पदार्थ का लापरवाही उपयोग करना, मार्ग अवरुद्ध और धमकाने की धाराओं के तहत इस मामले में धारा 147, 186, 285, 341, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
