पाटन। पिछले दिनों हुई बारिश ने ने किसानों की कमर ही तोड़ कर रख दी । बारिश और तेज हवा के झोंके के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो चुका है । अब किसान चिंतित है । गौरतलब हो कि चना ,गेहूं सरसों सहित दलहन की फसल पक कर तैयार हो गया था ।जिसे किसान काटने वाले थे । कई किसान फसल को काटकर खेत में ही छोड़ दिए थे। अचानक हुई तेज बारिश ने फसल को खराब कर दिया। पानी में भीगने के बाद चना एवं गेहूं का कलर भी बदल गया है जिससे कि किसान बाजार में उसे नहीं भेज पाएंगे या फिर जब बेचेंगे तो उसे उनकी फसल का बहुत ही कम कीमत मिलेगी।
पाटन ब्लॉक में ज्यादातर किसान धान कटाई के बाद चना गेहूं सरसों का उत्पादन करते हैं वही कुछ किसान नदी के किनारे स्थित खेतों पर सब्जी उगाने का भी कार्य करते हैं। ऐसे किसानों को वर्षा की मार झेलनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत तर्रा के सरपंच योगेश चंद्राकर ने बताया कि उनके खेत में सरसों की फसल थी सरसों की फसल को कटाई कर रखे थे । अचानक बारिश आने से पूरा भीग गया सूखने के बाद सरसों के झड़ने की भी संभावना जताई है। ग्राम बठेना के किसान सुनील वर्मा ने बताया कि चना की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गया। इसके अलावा आसपास के किसान सब्जी उत्पादन करते थे वह भी बारिश के कारण प्रभावित होने की आशंका जताई है। टमाटर की खेती करने वाले किसान को और ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है । बारिश के कारण पूरे टमाटर सड़ गए। इस मामले पर एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता ने तहसीलदार को निर्देश देकर पटवारी के माध्यम से फसल क्षति का अनुमान लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी किसानों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

- March 22, 2023